नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरेगी गन्ने की मिठास
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बनने जा रहे एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के शिलान्यास से पहले उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस एयरपोर्ट के बनने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गन्ना का स्वाद अब पूरी दुनिया चखेगी। उन्होंने उन किसानों का आभार भी जताया जिन्होंने इस एयरपोर्ट के लिए अपनी जमीन दी।
700 किसानों का कहा धन्यवाद
यहां के किसानों ने कभी गन्ने की मिठास बढ़ाने का काम किया था, लेकिन कुछ लोगों ने गन्ने की मिठास को कड़वाहट में बदल दिया था। ये वही लोग थे जो आज जिन्ना के अनुयायी बने हुए हैं, जिन्हें यहां की जनता सबक सिखाने को तैयार है। मैं उन 700 किसानों का भी धन्यवाद दूंगा, जिन्होंने बिना किसी दबाव के खुद ही लखनऊ आकर एयरपोर्ट के लिए अपनी जमीन दी थी। ये बदले हुए प्रदेश की तस्वीर है।
कू पर प्रधानमंत्री का जताया आभार
मंच पर बोलने से पहले ने सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया कू पर एक पोस्ट किया और लिखा- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज विश्व के चौथे सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट, ’नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ का शिलान्यास होगा। यह एयरपोर्ट उ.प्र. को नई वैश्विक पहचान देगा। उ.प्र., अब देश में सर्वाधिक 05 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य होगा। हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!’
मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया भी मौजूद रहे।
एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा जेवर एयरपोर्ट
जेवर एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश का पांचवां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा। जेवर एयरपोर्ट का निर्माण 5,845 हेक्टेयर जमीन पर हो रहा है। यहां से एक साथ कम से कम 178 विमान उड़ान भर सकेंगे। हालांकि पहले चरण में इसका निर्माण 1334 हेक्टेयर जमीन पर होगा। निर्माण कार्य चार चरणों में पूरा होगा। पहले चरण में 1.2 करोड़ यात्रियों के सफर करने की संभावना है। एयरपोर्ट में कार्गो की सुविधा के अलावा एमआरओ सिस्टम भी होगा।