ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में G-20 चिन्ह् को 1100 छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के संदर्भ में
हमें यह बताते हुए बेहद गर्व महसूस हो रहा है कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज, मॉल रोड मेरठ द्वारा आगामी दिनांक 17 सितम्बर 2023 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कैलाश प्रकाश स्टेडियम, मेरठ में G-20 चिन्ह् को महाविद्यालय के 1100 छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराकर विश्व कीर्तिमान बनाने का लक्ष्य रखा है।
अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम की मीडिया कवरेज हेतु अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्र/चैनल के माननीय पत्रकार, छायाकार, चैनलकर्मी बंधु को कार्यक्रम स्थल पर प्रातः 08ः00 बजे भेजने का कष्ट करें। आपकी उपस्थिति निःसंदेह हमें गौरवान्वित एवं छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करेगी।