सराय रोहिल्ला में बदमाश ने हवलदार पर किया हमला, पुलिस ने दबोचा

हमले में घायल हवलदार अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में एक वारदात के आरोपी को पकड़ने पहुंचे करोल बाग थाने के हवलदार अरविंद कुमार पर आरोपी ने अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल होने के बावजूद हवलदार ने साहस दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया।
करोल बाग थाने में तैनात हवलदार अरविंद कुमार अपनी टीम के साथ एक मामले में वांछित आरोपी को पकड़ने सराय रोहिल्ला की झुग्गियों में पहुंचे थे। आरोपी मुकेश कुमार ने जैसे ही अरविंद को सामने देखा, उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में अरविंद घायल हो गए, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और हालात को संभालते हुए आरोपी को पकड़ लिया। टीम के अन्य सदस्यों ने भी मौके पर पहुंचकर मुकेश को पूरी तरह से काबू में ले लिया।
बुधवार को मुकेश कुमार ने करोल बाग क्षेत्र में राजू नामक युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया था। घटना के बाद करोल बाग पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। हवलदार अरविंद कुमार ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर ली थी।
हमले के बाद अरविंद को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। आरोपी मुकेश पर हत्या की कोशिश, पुलिस ड्यूटी में बाधा और सरकारी कर्मचारी पर हमले की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सराय रोहिल्ला थाने में केस दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर करोल बाग थाना पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया है।