नोएडा सेक्टर 44 मैं बुजुर्ग महिलाओं को शोल ओढ़ाकर एवं साडिया देकर सम्मान किया गया
महिला उन्नति संस्था(भारत )द्वारा महिलाओं के सम्मान में चलाए जा रहे गृह लक्ष्मी सम्मान अभियान के अंतर्गत संस्था की जिला गौतम बुध नगर इकाई द्वारा नोएडा सेक्टर 44 मैं बुजुर्ग महिलाओं को शोल ओढ़ाकर एवं साडिया देकर सम्मान किया गया,
जिलाध्यक्ष रेनू बाला शर्मा ने कहा कि हमारे घरों में रहने वाली घरेलू महिलाओं का कार्य हमेशा गौण रहता है और कामकाजी महिलाओं को सम्मान दिया जाता है मगर असली सम्मान के हकदार हमारे घरेलू महिलाएं हैं जिन्हें गृह लक्ष्मी का दर्जा दिया गया है अतः संगठन द्वारा घर की बुजुर्ग महिलाओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जा रहा है, जिला मीडिया प्रभारी बंदना झा ने बताया की संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अनिल भाटी जी के नेतृत्व में महिलाओं को उचित सम्मान दिलाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे गृह लक्ष्मी सम्मान कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे भारत में आयोजित किए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत घर की बुजुर्ग महिलाओं को सम्मान किया जाता है,
इस अवसर पर नोएडा देहात अध्यक्ष पूजा अवाना, जिला उपाध्यक्ष उमा जयसवाल, नोएडा उपा