लखनऊ में आइएएस दंपति का विवाद पहुंचा थाने, पत्नी बोली-हनीमून में पता चला शारीरिक रूप से अक्षम है पति
लखनऊ: गोमतीनगर थाने में एक महिला आईएएस ने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला आईएएस ने पुलिस रिपोर्ट में बताया है कि उसकी शादी 1990 में हुई थी। तब पति ने अपनी शारीरिक कमजोरी छुपाई। वह उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था और दूसरा साथी खोजने की धमकी देता था।
इतना ही नहीं 2004 तक मिलने वाले वेतन पर भी वह अपना नियंत्रण बनाए हुए थे। अधिक पैसे मांगने पर उन्हें पीटा जाता था। आरोपी पति पीड़िता की पासबुक, चेक बुक और डेबिट कार्ड अपने पास रखता है। आरोप है कि पति ने उसके नाम से तीन फर्जी ई-मेल आईडी बनाकर उन्हें अपने वेतन खाते से जोड़ा था। आरोपी ने फर्जी ई-मेल से अपने भाई से पांच लाख रुपये भी लिए थे।
पीड़िता का दावा है कि कोविड होने के दौरान उसे काला फंगस हुआ था। पति ने इसे इसलिए छुपाया ताकि उसे उचित इलाज न मिल सके। यहां तक कि अपनी संपत्ति पर भी आरोपी ने फर्जीवाड़ा कर अपना नाम दर्ज करा लिया है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर का कहना है कि आरोपी पति भी आईएएस है। मामले की जांच की जा रही है।