आई बिज़नेस इंस्टिट्यूट ने १५ जुलाई २०२३ को दीक्षांत: २०२३ का आयोजन
आई बिज़नेस इंस्टिट्यूट ने १५ जुलाई २०२३ को दीक्षांत: २०२३ का आयोजन कोया जिस्मे की पीजीडीएम बैच २०२१ – २०२३, को डिग्री दी गई । इस सेरेमनी का आरंभ डीप पूजनाम से हुआ । डीन अकादमिक्स ने इंस्टिट्यूट की रिपोर्ट पढ़ी और इंस्टिट्यूट कि उपलब्धियों को बताया । एस कार्यक्रम में श्री एनीस जोस्पेह चंद्र, आईआरएस मैनेजिंग डायरेक्टर एनसीसीएफ़ ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित किया, उन्होंने बताया कि सिर्फ़ आगे बढ़ना ज़र्रूरी नहीं है सही दिशा में बढ़ना, और हमेशा मानवता को जीवित रखना ज़्यादा ज़रूरी है। प्रॉफ़ डॉ रमेश चंद्र ने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने और हमेशा आपने आप को सीखने की सलाह दी, उन्होंने बताया कि वह हमेशा सीखना ज़र्रूरी है। प्रॉफ़. ऋषि मेहरा सीईओ कॉर्पोरेट पार्टनर्स ने ग्रेजुएटिंग बैच को इंडस्ट्री की रिक्वायरमेंट को दर्शाते हुए बताया कि टेक्नोलॉजी के ज़माने में अपने आप को अपग्रेड करना ज़र्रूरी है। पेप्सिको के एसोसियेट डायरेक्टर मअन्य खैतान ने सभी विद्यार्थियों को आने वाली चुनौतियों से लड़ने के लिए अपने आपको हमेशा आगे बढ़ने की सलाह दी। दीक्षांत:२०२३ में चीफ गेस्ट्स, गेस्ट्स ऑफ़ ऑनर ने पीजीडीएम के विद्यार्थियों को डिग्री दी।
सेरेमनी का समापन राष्ट्र गान से हुआ ।