“मैं जिंदगी से बहुत ज्यादा परेशान हूं अब मुझे मत ढूंढना …. यह लिखकर चली गयी युवती, चार दिन बाद मिली लाश
हिंडन नदी में मिली युवती की लाश, ब्रेन टीवी से थी ग्रस्त
ग्रेटर नोएडा ( आमिर खान, संवाददाता ) । सेंट्रल नोएडा में हिंडन नदी में मंगलवार को एक 19 वर्षीय युवती का शव पड़ा मिला। युवती ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के कुलेसरा की रहने वाली थी और वह 26 अक्टूबर को अचानक गायब हो गई थी। युवती ब्रेन टीवी की बीमारी से ग्रस्त थी। युवती द्वारा आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है।
ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र की हिंडन नदी में मंगलवार सुबह एक 19 वर्षीय युवती का शव मिला ।युवती की पहचान शिवानी के रूप में हुई, जो की अपने परिवार के साथ में कुलेसरा में रहा करती थी ।वह लोग मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। शिवानी 26 अक्टूबर को अचानक घर से गायब हो गई थी। इसको लेकर उसकी मां ने थाने पर शिकायत दी थी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में गुमसुदगी की दर्ज की थी। पुलिस के द्वारा युवती को तलाश भी किया गया था लेकिन युवती की कोई जानकारी नहीं लग पाई थी।
मृतिका शिवानी की मां इंदु देवी ने बताया कि 26 तारीख को अचानक शिवानी कहीं गायब हो गई ।इसके बाद हमने पुलिस को इसकी सूचना दी। आज पता चला कि उसका शव हिंडन नदी में पड़ा हुआ था। जिस दिन वह गायब हुई वह घर पर एक पर्चे में लिखकर गई थी कि “मैं जिंदगी से बहुत ज्यादा परेशान हूं अब मुझे नहीं मत ढूंढना …. उन्होंने बताया कि वह ब्रेन टीवी से ग्रस्त थी और इसकी वजह से वह काफी परेशान भी रहती थी।
ईकोटेक 3 थाना प्रभारी सुनील कुमार दत्त ने बताया कि 26 अक्टूबर को कुलेसरा में रहने वाली एक युवती गायब हुई थी। आज उसका शव हिंडन नदी में मिला है। उसके घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। वह ब्रेन टीवी की बीमारी से ग्रस्त थी।प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा। फिलहाल मृतका के शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।