पत्नी के प्रेमी की गर्दन काटकर थाने पहुंचा पति, सहारनपुर में खून से सना चाकू लेकर आधा किलोमीटर चला पैदल
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में देहात कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की रात एक युवक ने अपनी पत्नी के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद आरोपी धारदार हथियार लेकर देहात कोतवाली पहुंच गया और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो आरोपी ने एक युवक की धारदार हथियार से गर्दन काटी हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव हलालपुर निवासी मोमिन मजदूरी करता है। मोमिन और उसकी पत्नी की मदद गांव का ही कय्यूम (35) करता था। इसी दौरान मोबीन की पत्नी के कय्यूम से अवैध संबंध हो गए। जिसका पता मोबिन को चल गया।
थाने में पूछताछ के दौरान मोबीन ने बताया कि उसने कय्यूम को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माना और उसके घर पर आना-जाना रखता था।
सोमवार की देर रात जब मोबिन काम से लौटा तो कय्यूम उसके घर पर ही था, जिसके बाद दोनों के बीच मोबिन की पत्नी को लेकर झगड़ा हुआ और मोबिन ने घर में ही रखा चाकू उठाकर कय्यूम की गर्दन पर वार कर दिया। जिससे कय्यूम की मौके पर ही मौत हो गई। एसपी सिटी राजेश कुमार का कहना है कि हत्या की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।