पति ने पत्नी और प्रेमी को कुल्हाड़ी से काटा, आरोपी मौके से फरार
उरई। पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर पति ने दोनों को कुल्हाड़ी से काट डाला। घटना अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। चीख सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो दोनों के लहूलुहान शव देख पुलिस को सूचना दी। सीओ सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सिरसाकलार थाना क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी कुंवर सिंह उर्फ ललोल (32) नोएडा में रहकर मजदूरी करता है। जबकि उसकी 30 वर्षीय पत्नी आरती दो बच्चों के साथ गांव स्थित घर पर रहती थी। गुरुवार शाम आरती ने अपने प्रेमी चुर्खी थाना क्षेत्र के टिकावली गांव निवासी छविनाथ उर्फ छक्की (33) को बुला लिया।
इसी दौरान अचानक उसका पति कुंवर सिंह नोएडा से वापस आ गया और उसने दोनों को कमरे में एक साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इससे गुस्साए कुंवर ने घर में रखी कुल्हाड़ी से दोनों की गर्दन पर ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी। चीख-पुकार सुन परिजन व पड़ोसी मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी मौके से भाग गया। परिजनों ने बताया कि वह करीब चार महीने से नोएडा में था और घर नहीं आया था। लेकिन वह अचानक ही घर पहुंच गया। इसकी पत्नी को कोई जानकारी नहीं थी।
बताते हैं कि महिला व उसके प्रेमी का पिछले तीन महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जानकारी पर पहुंचे मृतका आरती के रामपुरा थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव निवासी भाई धर्मेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्जकर ली है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य संकलन एकत्रित किए। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी ने दोनों की हत्या की है। रिपोर्ट दर्जकर आरोपी को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। चुर्खी थाना क्षेत्र के टिकावली गांव निवासी छविनाथ की भतीजी रागिनी देवी टिकरी गांव के ही निवासी झाम सिंह से ब्याही थी। छविनाथ की शादी नहीं हुई थी। इससे वह अक्सर टिकरी गांव में अपनी भतीजी व दामाद के यहां आता जाता रहता था।