काशीपुर। पुलिस ने नाबालिग को शादी के लिए बहला-फुसलाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आरोप में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो लोग अभी फरार हैं। आरोपी उन्हें अपने विश्वास में लेकर अलग-अलग राज्यों में ग्राहकों को ऊंचे दामों में बेचकर पैसा कमाते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि 5 नवंबर 2022 को ग्राम हल्दुआ रामपुर थाना काठ जिला मुरादाबाद यूपी व हाल कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम इस्लामनगर निवासी एक महिला ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री 26 अक्टूबर 2022 की दोपहर से घर से लापता है। जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी।
विवेचना के दौरान पुलिस को जानकारी हुई कि नाबालिग को उसकी पड़ोस में रहने वाली सोनिया कुमार व पति राजू एक योजना के तहत नाबालिग की मां का इलाज कराने के लिए पैसे का इंतजाम करने को राजस्थान चलने को कहा। जहां शादी में काम करने पर उसको ज्यादा पैसे मिलेंगे। जिनकी बातों पर विश्वास कर नाबालिग उनके साथ राजस्थान चली गई। जहां उन्होंने मेवली थाना कोटकासिम, अलवर, राजस्थान निवासी एक विकलांग मोनू नाम के युवक के साथ उसकी शादी का सौदा तीन लाख रुपये में कर दिया। जिसमें उनके गिरोह के रेखा व उसका पति देवीचंद भी शामिल रहे। जिसके बाद यह लोग वहां से फरार हो गए थे। बाद में 24 नवंबर 2022 को पुलिस ने अलवर से नाबालिग को बरामद कर विकलांग के पिता मनोज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सोनिया निवासी केवलगढ़ी हाथरस यूपी और प्रदीप उर्फ राजू उर्फ अयज निवासी माधवाला गढ़ी को ठाकुरद्वारा बस स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिनको पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां उसे उन्हें जेल भेज दिया गया। एसपी अभय सिंह ने बताया कि फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।