पत्नी की मौत से आहत युवक ने लोहे की राड से नौ वार करके की बड़े भाई की हत्या, भाभी के हाथ तोड़े
ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रोजा याकूबपुर गांव में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पत्नी ने विरोध किया तो आरोपी ने रॉड से हमला कर उसका हाथ तोड़ दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी बीमार पत्नी की मौत हो जाने के बाद से बड़े भाई और भाभी से नाराज था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बिसरख कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रोजा याकूबपुर गांव में 50 वर्षीय अनिल नागर अपने परिवार के साथ रहते थे। शुक्रवार की दोपहर अनिल अपनी पत्नी के साथ छोटे भाई कपिल नागर के घर के सामने से गुजर रहे थे। इस बीच कपिल ने लोहे की रॉड से अपने बड़े भाई अनिल पर हमला कर दिया। अनिल की पत्नी ने विरोध किया तो आरोपी ने रॉड से हमला कर उनका भी हाथ तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी कपिल ने बड़े भाई अनिल के सिर पर लोहे की रॉड से एक के बाद एक कई वार किए और उसे मौत के घाट उतार दिया। आसपास मौजूद लोगों ने घायल अनिल को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से आरोपी कपिल फरार है।
बिसरख कोतवाली प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि पारिवारिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी कपिल की पत्नी बीमार रहती थी। करीब एक साल पहले लंबी बीमारी के चलते कपिल की पत्नी की मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद से आरोपी कपिल अपने बड़े भाई अनिल और भाभी से नाराज था। वह अक्सर आरोप लगाता था कि बड़े भाई और भाभी ने उसकी पत्नी का अच्छे से इलाज नहीं करवाया, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई। आरोपी कपिल अपनी पत्नी की मौत का जिम्मेदार बड़े भाई और भाभी को मानता था। बदला लेने की नियत से उसने दोनों पर एक साथ हमला किया। पुलिस ने मामले में अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।
पैसे का विवाद भी सामने आ रहा है
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि परिवार के लोगों में मुआवजे के पैसे के बंटवारे को लेकर भी आपसी मतभेद चल रहा था। पुलिस पैसे के लेनदेन और संपत्ति के विवाद को लेकर भी मामले की जांच कर रही है।
पत्नी की मौत के बाद से परेशान था आरोपी
ग्रामीणों के मुताबिक करीब एक साल पहले कपिल की पत्नी की लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई थी। कपिल को शक था कि उसके भाई और भाभी ने उसकी पत्नी के ऊपर तंत्र मंत्र या जादू टोना करवा रखा था। इसके चक्कर में फंसकर उसकी पत्नी की मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद से आरोपी कपिल बड़े भाई और भाभी से नाराज था।