इंसानियत शर्मसार.. हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा किशोर, भीड़ ने प्लास्टिक के पाइप से पीटा और सिर मुंडवा कर घुमाया
कानपुर। कानपुर के जाजमऊ में चोरी के शक में भीड़ ने किशोर को तालिबानी सजा दे डाली। भीड़ ने पकड़कर किशोर को गंजा कर दिया इसके साथ ही उसे पाइप से जमकर पीटा। कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर कर वायरल कर दिया। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है।
जाजमऊ के तीन खंभा चौराहे के पास सोमवार को स्थानीय लोगों ने एक किशोर को चोरी का आरोप लगा कर पकड़ लिया। इसके बाद भीड़ ने उसे जमकर पीटा। इस दौरान किशोर ने उसे छोड़ने की गुहार लगाता रहा लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा। इतना ही नहीं भीड़ में मौजूद लोगों ने उसके बाल काटकर उसे गंजा कर दिया। साथी प्लास्टिक के पाइप से उसकी पिटाई भी की।
इस बीच भीड़ में मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसका संज्ञान लेकर अधिकारियों ने जाजमऊ पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि घटना का संज्ञान लेकर कार्रवाई की जा रही है। इस तरह का कार्य करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।