एचएसएससी अब हर साल जारी करेगा परीक्षाओं का कैलेंडर, आयोग ने सभी विभागों से मांगा रिक्त पदों का ब्योरा - न्यूज़ इंडिया 9
हरियाणा

एचएसएससी अब हर साल जारी करेगा परीक्षाओं का कैलेंडर, आयोग ने सभी विभागों से मांगा रिक्त पदों का ब्योरा

हरियाणा।  हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) अब हर साल परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करेगा। आयोग ने सभी विभागों से रिक्त पदों का ब्योरा मांगा है। इसके आधार पर नववर्ष 2025 में होने वाली प्रस्तावित भर्तियों पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। यह रिपोर्ट तैयार होते ही आयोग द्वारा पूरे साल का भर्ती कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा। जिसके आधार पर युवा अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। यह जानकारी एचएसएससी के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने दी।

हिम्मत सिंह ने बताया कि आयोग द्वारा अभ्यर्थियों की शिकायत के निवारण के लिए बनाए पोर्टल का ट्रायल हो चुका है। जनवरी में ग्रीवेेंस पोर्टल को दोबारा खोला जाएगा। जिसमें कोई भी युवा अपनी शिकायत दर्ज करवाएगा तो उसका समाधान किया जाएगा। इसके अलावा जनवरी में ही युवाओं के लिए समाधान शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में आयोग के लंबित केसों का निपटारा किया जाएगा। यह शिविर लोक अदालत की तरह होगा। इसमें जरूरत के अनुसार हाईकोर्ट की मदद भी ली जाएगी। आयोग के कई केस ऐसे हैं जो बेहद मामूली कारणों के चलते अदालतों में लटके हुए हैं। समाधान शिविर में इन केसों का निपटारा किया जाएगा।

वीसी से बता सकेंगे चेयरमैन को अपनी समस्या
हिम्मत सिंह ने कहा कि आयोग द्वारा ऐसा प्रावधान किया जा रहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवा चेयरमैन के सामने अपनी बात रख सकें। प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की सुविधा के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए उन्होंने कहा कि बहुत जल्द वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया जाएगा।

जल्द जारी होगी टीजीटी और ग्रुप डी की प्रतिक्षा सूची
हिम्मत सिंह ने कहा कि नए साल में जहां नए पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी, वहीं पहले से चल रही भर्तियों के परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। इसके तहत सबसे पहले टीजीटी, ग्रुप डी भर्तियों की वेटिंग सूची जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी तक 57 दिन में 28 परीक्षाओं का आयोजन किया गया और 88 हजार युवाओं का फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) व फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी) आयोजित किया गया।

पहली बार 24 हजार भर्तियों का परिणाम एक साथ निकाला गया। फायर ब्रिगेड की भर्तियों को लेकर छिड़े विवाद पर हिम्मत सिंह ने कहा कि यह मामला फायर ब्रिगेड महानिदेशक के पास विचाराधीन है। महानिदेशक द्वारा स्वीकृति प्रदान करते ही फायर ब्रिगेड भर्तियों के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। उनके 57 दिनों के कार्यकाल में 36 हजार तो पूरे साल में 56 हजार 830 युवाओं को नौकरियां प्रदान की गई है।

जल्द जारी होगा सीईटी शेड्यूल
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) को लेकर सरकार की ओर से नए नियमों को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इसकी अधिसूचना आयोग के पास आते ही सीईटी का कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। चेयरमैन ने कहा कि ग्रुप सी में 137 तथा ग्रुप डी में बाहरी राज्यों के केवल 66 युवा भर्ती हुए हैं।

ग्रुप सी व डी में इन गांवों के लगे सर्वाधिक युवा
जिला गांव का नाम
महेंद्रगढ़ सतनाली
कैथल पाई, डीग
भिवानी चांग,धनाना, दिनौद
फतेहाबाद भूना, गोरखपुर
झज्जर दुबलधन
हिसार पाबड़ा, बरवाला
जींद दानौदा कलां

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights