लाइफस्टाइलस्वास्थ्य

सेरेब्रल पाल्‍सी: ब्रेन की वो बीमारी जिससे माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्‍य नडेला के बेटे की मौत हुई, यह कितनी खतरनाक है?

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सीईओ (CEO) सत्या नडेला के बेटे जेन नडेला का 26 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। जेन जन्म से ही सेरेब्रल पाल्सी (cerebral palsy) के शिकार थे। सेरेब्रल पाल्सी (cerebral palsy) एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर (neurological disorder) है जो बच्चों की शारीरिक गतिविधि को बुरी तरह से प्रभावित करता है। इस बीमारी के बारे में लोगों को बताने और जागरूक करने के मकसद से हर साल 6 अक्टूबर को ‘वर्ल्ड सेरेब्रल पाल्सी डे’ मनाया जाता है। सेरेब्रल पाल्सी जिंदगीभर बने रहने वाली बीमारी है, जिसका कोई इलाज नहीं।

क्यों होती है सेरेब्रल पाल्सी की समस्या?

सेरेब्रल पाल्सी कई वजहें हो सकती हैं लेकिन सबसे बड़ी और खास वजह है प्रेग्नेंसी के दौरान गर्भ में पल रहे बच्चे को सही मात्रा में ऑक्सीजन न मिल पाना। इसके अलावा ये वजहें भी हैं जिम्मेदारः-

– जीन म्यूटेशन, जिसके चलते दिमाग का असामान्य रूप से विकास होता है।

– बच्चे में पीलिया की समस्या ।

– ब्रेन इंफेक्शन जैसे- एन्सेफलाइटिस और मेनिन्जाइटिस।

– किसी एक्सीडेंट या गिरने की वजह से सिर में गंभीर चोट लगना।

सेरेब्रल पाल्सी के लक्षण

सेरेब्रल पाल्सी के लक्षण अलग-अलग बच्चों या व्यक्ति में अलग-अलग नजर आ सकते हैं। कुछ मामलों में ये सिर्फ एक या दो अंगों को ही प्रभावित करते हैं तो कुछ मामलों में पूरे शरीर को। आमतौर जो समस्या इसके चलते सबसे ज्यादा देखने को मिलती है वो है चलने, बोलने, खाने में दिक्कतों के साथ शारीरिक और बौद्धिक विकास में समस्याएं।

– मसल्स में अकड़न या फिर बहुत अधिक लचीलापन।

– मांसपेशी के समन्वय न होना।

– झटके लगना।

– हर वक्त मुंह से लार बहते रहना और भोजन को सही तरह से निगल न पाना।

– शरीर के किसी एक तरफ का हिस्से सही तरीके से फंक्शन न करना।

– दौरे पड़ना, बौद्धिक अक्षमता और अंधापन आदि।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights