पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने किया ट्वीट, लिखा- नहीं खोजना चाहिए हर आपदा में अवसर
यू्क्रेन संकट पर सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर प्रयासों पर सवाल उठाए हैं। सांसद ने लिखा कि हर आपदा में ‘अवसर नहीं खोजना चाहिए। सांसद के नए ट्वीट के बाद एक बार फिर राजनीतिक माहौल गरम है।
यूक्रेन में पीलीभीत के भी नौ छात्र फंसे हुए हैं। सभी के परिजन जिला प्रशासन के ग्रुप के माध्यम से सरकार से जुड़े हुए हैं। इस बीच सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए यूक्रेन के एक बंकर में फसी भारतीय छात्रा की वीडियो को टैग किया है। सांसद ने वीडियो पर लिखा है कि सही समय पर सही फैसले न लिए जाने के कारण 15 हजार से अधिक छात्र भारी अव्यवस्था के बीच अभी भी युद्धभूमि में फंसे हुए हैं। यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग पर सांसद ने लिखा है कि ठोस रणनीतिक और कूटनैतिक कार्यवाही कर इनकी सुरक्षित वापसी इन पर कोई उपकार नहीं बल्कि हमारा दायित्व है। हर आपदा में ‘अवसर नहीं खोजना चााहिए।