23, 24 दिसंबर को सूरजकुंड फरीदाबाद में होगा ऐतिहासिक गुर्जर महोत्सव मेला
आज दिनांक 26/11/ 2022 को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा 2 महासचिव आलोक नागर के निवास पर एक गुर्जर समाज की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ जिसमें गुर्जर आर्ट एंड कल्चर टेस्ट टीम के सदस्य गुर्जर महोत्सव आयोजकों में से एक एडवोकेट दिवाकर बिधूड़ी और धर्मेंद्र बदरपुर के नेतृत्व में टीम सेक्टर डेल्टा टू पहुंची मीटिंग की अध्यक्षता ओमपाल नेताजी प्रमुख व संचालन विजेंद्र सिंह आर्य ने किया
सामाजिक कार्यकर्ता आलोक नागर ने बताया कि देश में पहली बार इस गुर्जर महोत्सव के माध्यम से पूरे देश के गुर्जर समाज का रहन सहन, खानपीन और संस्कृति को दिखाया जाएगा और गुर्जर समाज के इतिहास को दिखाई जाएगा इस मौके पर गुर्जर आर्ट एंड कल्चर टीम के सदस्य दिवाकर बिधूड़ी और धर्मेंद्र बदरपुर में सभी लोगों से ऐतिहासिक गुर्जर महोत्सव में सहयोग व अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की इस मौके पर सतीश नंबरदार, डीजीसी चरणजीत नागर , चौधरी रतन सिंह,ओमपाल प्रमुख,निरंजन प्रधान , बिन्नू ठेकेदार, डॉक्टर विकास प्रधान, एडवोकेट अनिल भाटी, बाबूजी ब्रहम सिंह,बृजेश भाटी, प्रवीण भारतीय, देवेंद्र टाइगर ,दीपक भाटी, ममता भाटी, गीता नागर,धर्मेंद्र भाटी, यशराज भाटी, गिर्राज चपराना, प्रीतम भाटी, भीम सिंह भाटी, तिलकराम भाटी, जयवीर नागर, रकम सिंह राठी, लोकेश भाटी, कृष्ण नागर, शुभम चेची,मोहित भाटी, विपिन कसाना, पप्पू अवाना, काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे