व्यापार

HDFC Bank ने बढ़ाया MCLR, बढ़ जाएगा Home Loan और कार लोन की ईएमआई का बोझ

प्राइवेट सेक्टर के सबसे लेंडर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. बैंक ने मार्जिन कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 35 बेसिस पॉइंट्स या 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की है. HDFC बैंक की नई दरें 7 जून 2022 से प्रभावी हैं. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, ओवरनाइट लोन के लिए एमसीएलआर 7.15 परसेंट से बढ़कर अब 7.50 फीसदी हो गया. वहीं एक महीने के लिए एमसीएलआर बढ़कर अब 7.55 फीसदी और तीन महीने के लिए 7.60 परसेंट हो गया. आपको बता दें कि आरबीआई की बैठक के नतीजे जारी होने से पहले सोमवार को केनरा बैंक और करूर वैश्य बैंक ने अपने लेंडिंग रेट्स में बदलाव किया है.

अब 6 महीने का एमसीएलआर 7.35 फीसदी से बढ़कर 7.70 फीसदी, एक साल के लिए 7.85 परसेंट, 2 वर्ष के लिए 7.95 फीसदी और 3 वर्ष के लिए एमसीएलआर बढ़कर 8.05 फीसदी हो गया. ज्यादातर लोन एक साल की अवधि वाले MCLR से जुड़े होते हैं.

एक हफ्ते में दूसरी बढ़ोतरी

HDFC बैंक ने एक हफ्ते में दूसरी बार लेंडिंग रेट्स में इजाफा किया है. इससे पहले, बैंक ने 1 जून 2022 को होम लोन के रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) में 5 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की थी.

MCLR बढ़ने का असर हर तरह के लोन पर दिखता है. एमसीएलआर बढ़ने से होम, ऑटो और अन्य सभी तरह के रिटेल लोन महंगे हो जाते हैं. एमसीएलआर किसी भी बैंक का रेफरेंस रेट होता है जिससे होम लोन की न्यूनतम दर निर्धारित होती है. एमसीएलआर रेट की शुरुआत भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2016 में की थी. उससे पहले बेस रेट के आधार पर होम लोन की ब्याज दरें तय होती थीं.

करूर वैश्य बैंक ने BPLR में की बढ़ोतरी

इस बीच, प्राइवेट सेक्टर के करूर वैश्य बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) को 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 13.75 प्रतिशत और बेस रेट को भी 0.40 फीसदी बढ़ाकर 8.75 फीसदी कर दिया है. बीपीएलआर, एमसीएलआर व्यवस्था से पहले उधार देने का पुराना मानक है. वर्तमान में, बैंक लोन के वितरण के लिए बाहरी बेंचमार्क या रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट्स को फॉलो करते हैं.

केनरा बैंक का भी लोन हुआ महंगा

सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने एक साल की अवधि वाली मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) को 0.05 परसेंट बढ़ाकर 7.40 परसेंट कर दिया है. बैंक ने छह महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर दर भी 7.30 परसेंट से बढ़ाकर 7.35 परसेंट कर दी है. केनरा बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि नई दरें 7 जून 2022 से प्रभावी हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights