राष्ट्रीयहरियाणा

हरियाणा विधानसभा चुनाव- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया घोषणा पत्र

रोहतक। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज रोहतक से हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कुलदीप बिश्नोई ओमप्रकाश धनखड़, सुभाष बराला, सुधा यादव, अशोक तंवर भी पहुंचे हैं।

भाजपा का संकल्प पत्र
1. सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह 2,100 रुपये

2. आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण। प्रति शहर 50,000 स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन

3. चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज एवं परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा

4. 24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद

5. 2 लाख युवाओं को ‘बिना पर्ची बिना खर्ची पक्की सरकारी नौकरी

6. 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड

7. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास

8. सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस तथा सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त

9. हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी

10. हर घर गृहणी योजना तहत 500 रुपये में सिलेंडर

11. अळल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर

12. हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी

13. भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत

14. भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत

15. छोटी पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड

16. डीए और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि

17. भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी एवं एससी जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति

18. सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों की, मुद्रा योजना के अतिरिक्त, 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी हरियाणा राज्य सरकार उठाएगी

19. हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे

20. दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क

सरकार ने 10 सालों में पूरे किए वादे- प्रदेश भाजपा अध्यक्ष
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली ने कहा कि आज 2024 के चुनाव को लेकर संकल्प पत्र भाजपा का जारी किया जा रहा है। इस संकल्प पत्र में जो भी बातें होंगी, उसे सरकार बनने पर लागू किया जाएगा। 2014 और 2019 में जो संकल्प पत्र भाजपा ने जारी किया था, उसके सभी वादे सरकार ने 10 सालों में पूरे किए हैं। हरियाणा में जो वातावरण बना है, वह भाजपा के पक्ष में है। जिस प्रकार केंद्र में मोदी  की सरकार बनी है, वैसे ही हरियाणा में भी बीजेपी की सरकार बनेगी।

हर वर्ग से बातचीत करने की कोशिश की गई- मेनिफेस्टो कमेटी चेयरमैन

मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इस घोषणा पत्र को बनाने में अपने सुझाव दिए हैं। घोषणा पत्र बनाने के लिए कमेटी ने हर जिले में जाकर समाज के हर वर्ग से बातचीत करने की कोशिश की है। इस बार हमारे घोषणा पत्र में एरिया वाइज जरूरत की चीजों का शामिल किया है। इस पत्र में हर जिले के लिए कुछ न कुछ रखा गया है। उसमें महिला, युवा, किसान, उद्योगपति, छोटे व्यापारी, पिछड़े वर्ग के लोग, हमारे बेरोजगार युवा समाज के हर वर्ग के लिए संकल्प पत्र में कुछ न कुछ रखा गया है।
हमारे संकल्प पत्र में ऐसी घोषणा नहीं करते हैं, जो हम पूरी न कर सकें। हमारे पास जो बजट होता है हम उसी के हिसाब से ही रखा है। धनखड़ ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ पार्टियां ऐसी घोषणाएं करते हैं जो वह कभी पूरी नहीं कर पाते हैं। उन्होंने सवाल किया कि जो पार्टी झूठे वादे करती हैं, वह क्या उन वायदों को पूरा कर पाएंगी।
इस बार भाजपा अपने संकल्प पत्र में युवाओं, किसानों और गरीब वर्ग के लिए विशेष घोषणाएं कर सकती है। संकल्प पत्र को लेकर भाजपा ने कमेटी बनाई थी, जिसने लोगों से भी सुझाव मांगे गए। वहीं केंद्रीय नेतृत्व ने घोषणा पत्र को तैयार करने में विशेष फोकस किया है।

हरियाणा जमीनों के घोटाले के लिए जाना जाता था- नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे ये सौभाग्य मिला है, हरियाणा की पवित्र भूमि से विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी करने का मौका मिला है। हमे मेनिफेस्टो के बारे में अगर समझना हो, तो मैं एक बात कहता हूं, हम मेनिफेस्टों को कैसे देखें। संकल्प पत्र को लोगों की नजर में डायल्यूटेड बना दिया। मैं सबसे पहले यह बताना चाहता हूं कि हरियाणा की छवि 10 साल पहले क्या थी। पहले हरियाणा में नौकरी के लिए पर्ची और खर्ची चलती थी। नौकरी के कारण लोगों को सजाएं तक हुई। हरियाणा जमीनों के घोटाले के लिए जाना जाता था।

कांग्रेस का रियल मेनिफेस्टो था जमीन का घोटाला- जेपी नड्डा

उनका रियल मेनिफेस्टो ये था कि जमीन का घोटाला। किसानों की जमीन को हड़पना। उनकी जमीन की श्रेणी को बदलना। इसलिए आज हम संकल्प पत्र की बात करते हैं, हमारे लिए ये संकल्प पत्र जितना महत्वपूर्ण है। इसलिए हमने कहा है कि नॉन स्टाप हरियाणा। हम हरियाणा की सेवा नॉन स्टाप करते हैं। भाजपा के लिए संकल्प पत्र सीरियस डाक्यूमेंट है। हम जो कहते हैं, वही करते हैं। इससे आपको साफ दिखेगा कि हरियाणा बदला है।

एमबीबीएस की सीटें बढ़ाई- जेपी नड्डा

उन्होंने कहा कि हरियाणा का एक्सपोर्ट दस साल पहले 68 हजार करोड़ था, जो आज ढाई लाख करोड़ से ज्यादा का हो चुका है। पहले हरियाणा में 7 मेडिकल कॉलेज होते थे, जो आज 15 हो चुके हैं। पहले मेडिकल कॉलेज में 700 एमबीबीएस की सीटें थी, जो आज 2000 से ज्यादा हैं। हरियाणा में दस साल पहले पांच सौ करीब गांवों में बिजली थी, जो आज 5800 हो गया है।

24 फसलों पर दिया एमएसपी- जेपी नड्डा

यहां किसान की चर्चा बहुत होती है, कांग्रेस में ऐसे ऐसे नेता हैं, जो किसानों की बात करते हैं, लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि पहले किसानों एक दो रुपए के चेक मुआवजे में मिलते हैं, आज लाखों रुपए किसानों को सरकार दे रही है। किसानों को पहले प्रति एकड़ मिलता था, लेकिन अब 15 हजार रुपए कर दिया था।

इसी तरह पहले 8 फसलों पर एमएसपी देते थे, लेकिन आज उन्हें 24 फसलों पर एमएसपी सरकार दे रही है। सरकार ने जो कहा था वह सब करके दिखा दिया। 10 साल पहले आपने किसी को रिपोर्ट कार्ड रखते देखा था?। आज हर खेत को पानी बीजेपी सरकार दे रही है। हमारी सरकार ने आज हर खेत तक पहुंचा दिया है। हरियाणा में खेल को बढ़ावा देने के लिए 1000 खेल नर्सरियां बनाई जा चुकी हैं।

संकल्प पत्र में युवाओं के लिए नौकरी की भी चिंता- मनोहर लाल

रोहतक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा के घोषणापत्र में बहुत संतुलित तरीके से हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। महिलाओं, युवाओं, किसानों, पिछड़े समाज, सबका ध्यान रखा गया है। उसमें युवाओं के लिए नौकरी की भी चिंता की गई है…हमने सोच-समझकर, सारा बजट का हिसाब लगाकर घोषणाएं की हैं।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights