खेलमनोरंजन

प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात टाइटंस, SRH को 34 रनों से बुरी तरह हराया

अहमदाबाद:आईपीएल 2023 का 62वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 15 मई सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में होम टीम गुजरात ने हैदराबाद पर बड़ी जीत दर्ज की। गुजरात ने सनराइजर्स को 34 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। वह 18 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं। वहीं इस मैच के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होनें अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा।

शुभमन गिल ने जड़ा आईपीएल करियर का पहला शतक

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 188 रन बनाए। गुजरात की इस पारी के हीरो शुभमन गिल रहे, जिन्होंने 58 गेंदों पर 101 रन की गजब पारी खेली। गिल ने इस पारी में 13 चौके और 1 छक्का भी जड़ा। इसके अलावा साई सुदर्शन ने भी 47 रन की शानदार पारी खेली। बात करें हैदराबाद के गेंदबाजों की तो, उनकी तरफ से सबसे सफल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार रहे। भुवनेश्वर ने अपने चार ओवर के स्पेल में 30 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके अलावा फजलहक फारूकी, टी नटराजन और मार्को यानसेन को भी एक-एक सफलता मिली।

हैदराबाद की पारी की हुई खराब शुरुआत

189 रन के बड़े टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की पारी की शुरुआत काफी निराशाजनक रही। हैदराबाद की आधी टीम सिर्फ 50 रन के स्कोर के अंदर-अंदर ही पवेलियन लौट गई थी। हालांकि इसके बाद विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 64 रन की शानदार पारी खेली ओर टीम को गेम में बनाए रखा।

क्लासेन और भुवनेश्वर कुमार के बीच 68 रन की साझेदारी भी देखने को मिली। लेकिन दोनों मिलकर हैदराबाद को मैच नहीं जिता पाए। ऐसे में हैदराबाद 20 ओवर में 9 विकेट पर 154 रन ही बना पाई और 34 रन से मैच हार गई। इस मैच में गुजरात के लिए मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने 4-4 विकेट अपने नाम किए, जबकि यश दयाल को भी 1 सफलता मिली। बहरहाल, इस हार के साथ सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह से बाहर हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights