लाइफस्टाइलस्वास्थ्य

कब्ज समेत पेट संबंधी दिक्कतों को दूर करने में असरदार है अमरूद, इस तरह करें सेवन

नई दिल्ली। Kabj ka Ilaj: खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से कब्ज भी आजकल एक आम समस्या बन चुकी है। जिस पर समय ध्यान न दिया जाए तो ये फिशर और बवासीर जैसी समस्याओं की भी वजह बन सकता है। कब्ज समस्या की सबसे बड़ी वजह है भोजन का सही तरह से न पचना। तो सही पाचन के लिए भोजन में फाइबर न्यूट्रिशन का होना बहुत जरूरी है इसलिए ऐसे फूड आइटम्स को डाइट में शामिल करें जिसमें फाइबर की अच्छी-खासी मात्रा मौजूद होती है। इनमें से एक है अमरूद।

अमरूद में प्रोटीन, वसा, कार्बोहाइड्रेट और फॉस्फोरस होता है। साथ ही यह डाइटरी फाइबर, पोटैशियम, विटामिन ए, विटामिन सी का भी अच्छा सोर्स होता है। इतना ही नहीं अमरूद में कैल्शियम, विटामिन बी6, मैग्नीशियम और आयरन भी कुछ मात्रा में पाया जाता है। तो कब्ज की समस्या से निजात पाने के लिए अमरूद के सूप का सेवन बहुत लाभकारी होगा। यहां जानें इसकी रेसिपी।

अमरूद सूप बनाने की रेसिपी

सामग्री– पके अमरूद- , दाल चीनी पाउडर- चम्मच, पिसी काली मिर्च- चम्मच, नमक, काला नमक, पुदीने के पत्ते, चीनी- स्वादानुसार

विधि

– अमरूद का गूदा निकालकर इसे एक बर्तन में डालकर उबाल लें। फिर इसे छान लें जिससे बीज वगैरह अलग हो जाएं।

– फिर एक बर्तन में इस पल्प को डालें और उसमें दालचीनी, काली मिर्च, नमक डालकर मिलाएं और गाढ़ा होने तक पकाएं।

– इसके बाद इस सूप को बाउल में निकालें और ऊपर से पुदीने की पत्तियां और काला नमक डालकर सर्व करें।

– आप पुदीने की पत्तियों को इसमें पीस कर भी डाल सकते हैं।

अमरूद खाने के फायदे

– अमरूद में फाइबर की काफी अच्छी मात्रा पाई जाती है। तो अगर आप इसे सुबह खाली पेट खाएं तो फायदेमंद रहेगा क्योंकि इससे पेट लंबे समय तक भरा रहता है। जिससे ओवरइटिंग से बचा जा सकता है। इससे वजन कंट्रोल में रहता है।

– अनहेल्दी खानपान की वजह से हमारा पाचन तंत्र डिस्टर्ब हो जाता है। जिसकी वजह से कब्ज की प्रॉब्लम हो सकती है। तो ऐसे में खाली पेट अमरूद का सेवन करें। इससे डाइजेशन से जुड़ी समस्याएं दूर रहती हैं।

– बवासीर के मरीजों को मल त्याग करने में बहुत परेशानी होती है।कई बार तो खून भी निकलता है। ऐसे में मल त्याग को आसान बनाने के लिए अमरूद का सूप लाभकारी साबित हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights