लावारिस गोवंशों को पकड़ने के लिए ग्रेनो प्राधिकरण ने खरीदे दो कैटल वाहन
–सीईओ व एसीईओ ने दिखाई हरी झंडी, गोवंशों का पकड़ने में होगी और सुविधा
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लावारिस मवेशियों को पकड़ने के लिए दो नए कैटल वाहन खरीदे हैं। प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण और एसीईओ दीप चंद्र ने बृहस्पतिवार को इन दोनों वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये दोनों कैटल वाहन पहले से अधिक सुविधायुक्त हैं। इनमें हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म लगे हैं, जिससे गोवंशों को वाहन में चढ़ाने में आसानी होगी। ये गोवंशों के लिए पहले से अधिक सुरक्षित भी है। दोनों वाहनों पर दो अलग-अलग टीमें तैनात कर दी गईं हैं।
प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति को लावारिस गोवंश दिखें तो दोनों वाहनों के चालकों को सूचना दे सकते हैं। एक वाहन पर तैनात चालक राहुल का मोबाइल नंबर 7503607847 है और दूसरे वाहन पर तैनात चालक शिव भाटी का मोाइल नंबर 9718542072 है। ये टीमें मौके पर पहुंच कर उन गोवंशों को पकड़कर गोशालाओं में छोड़ेंगे। अगर चोटिल गोवंश मिले तो उनका इलाज भी कराया जाएगा। चोटिल गोवंशों के इलाज की भी व्यवस्था की गई है। पशुपालन कर रहे लोगों से भी प्राधिकरण ने अपील की है कि वह अपने गोवंशों की इधर उधर ना छोड़े उनकी देखरेख करें। अगर कोई व्यक्ति गोवंशों को निराश्रित बनाकर सड़कों पर छोड़ता पाया गया तो उसके खिलाफ भारी जुर्माना लगाया जाएगा। दोनों वाहनों को हरी झंडी दिखाने के दौरान महाप्रबंधक प्रोजेक्ट ए.के .अरोड़ा डीजीएम के.आर. वर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।