ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथी हाथ बढ़ाना ग्रुप ने तपस्या रिटारमेंट ओल्ड ऐज होम के बुजुर्गों को वितरित किये ये सामान
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथी हाथ बढ़ाना ग्रुप ने तपस्या रिटारमेंट ओल्ड ऐज होम ,नोएडा सेक्टर 45 के बुजुर्गों को वितरित किये कपड़े ,बी.पी मशीन,बेडशीट्, और बाकी दिनचर्या का जरूरी का सामान
साथी हाथ बढ़ाना ग्रुप 2019 से लगातार से अब तक भी सामाजिक सेवा के बिभिन कार्यो में लगा हुआ है
ग्रुप की सदस्य अनिता प्रजापति और गौरव गुप्ता ने कहा कि हमारे ग्रुप की कोशिश रहती है कि हम समाज के विभिन्न जरूरतमंन्दो की मदद कर पाए फिर चाहे वो बच्चे, बड़े,महिलाएं आदि कोई भी हो
इस बार वर्धआश्रम में रह रहे है बुजुर्गों के लिए कपड़े,बी पी नाम्प्ने की मशीन,दवाई ,बेडशीट्स, खाने पीने का सामान आदि कई चीज़े दी है
और उनके साथ समय व्यतीत करके वार्तालाप करी
वहाँ पर अभी 11 सदय है और 2 से 3 हेल्पर किसी को पढ़ाने का शौक है ,किसी को गिटार बजाने का,किसी को भजन का ,उनसे बात करके पता चला कि उनके परिवार के लोग कभी कभी उनसे मिलने आते रहते है
मंजुल यादव और सरोज शर्मा ने बताया कि जरुरतमंदोकी मदद करना है सच्ची सेवा है ,वर्धवस्था वह समय होता है जिसमे मनुष्य अपने परिजनो के पास रहना चाहता है परंतु कुछ लोगो को ये अवसर पर्याप्त नही हो पाता और उन्हें ओल्ड एज होम में रहना पड़ता है ,हमारी टीम के सदस्यो ने सभी बुजुर्गों के साथ समय बिताया उनका परिचय लिया , हम से मिलकर उन्हें भी बहुत खुशी प्राप्त हुई और हमसे फिर से मिलने आने को बोला इस बार इस नेक कार्य में गौर सिटी की पार्क एवेनुए कल्चरल कमटी ने भी हमारी सहायता करी,
रंजीत सिंह और विवेक कुमार ने बताया कि हमने वहाँ के बुजुर्गों से बात करके उनके दिनचर्या के बारे में जाना ,साथ ही उन्हें बी पी की मशीन का उयोग भी करके बताया
साथी हाथ बढ़ाना की टीम ने तय किया कि इनके पास कभी कभी आती रहेगी और उनकी जरूरतों को पूर्ण करने का पूरा प्रयास करेगी
इस नेक कार्य में अंकित,रंजीत सिंह,बेबी एंजेल,राजीव टंडन,प्रतुष कुमार,सुरेंद्र सिंह,अमनप्रीत ,जितेंद्र, सरोज शर्मा,अनिता प्रजापति, गौरव गुप्ता,,गौरव मित्तल आदि कई लोग उपस्थित रहे