“ग्रेटर नोएडा देश ही नहीं विश्व का शहर” : सीईओ
–ग्रेनो की सांस्कृतिक विरासत को संजोने के लिए ‘प्रतिध्वनि’ का आगाज
–शारदा विश्वविद्यालय के छात्रों के बैंड ने दी मनमोहक प्रस्तुति
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा अब सिर्फ देश का ही नहीं, बल्कि विश्व का शहर बन चुका है। देश और दुनिया भर के लोग ग्रेटर नोएडा में निवेश कर रहे हैं । यहां अपने लिए आशियाना बना रहे हैं। ग्रेटर नोएडा का इतिहास भले ही पुराना न हो, लेकिन यहां की संस्कृति बहुत पुरानी है। उसे संजोने के लिए ही “प्रतिध्वनि-यूथ कल्चरल फेस्ट” का आगाज हो रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने शुक्रवार को सेक्टर अल्फा 2 के मार्केट में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला “प्रतिध्वनि-यूथ कल्चरल फेस्ट” के शुभारंभ के मौके पर ये बातें कहीं।
सीईओ नरेंद्र भूषण ने कहा कि यह सम्राट मिहिर भोज, शहीद विजय सिंह पथिक और सती निहालदे जैसी तमाम प्रतिभाओं की धरती है। स्वतंत्रता आंदोलन में भी यहां का बहुत योगदान है। सीईओ ने कहा कि यहां की सांस्कृतिक विरासत बहुत समृद्ध है। इसी को बढ़ावा देने के लिए “प्रतिध्वनि- यूथ कल्चरल फेस्ट की श्रृंखला शुरू की गई है। इसके अंतर्गत हर माह कम से कम एक कार्यक्रम अवश्य कराया जाएगा। इससे यहां के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों के प्रतिभावान छात्रों को सुनहरा अवसर मिलेगा। इस अवसर पर सीईओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक अन्य श्रृंखला “कलरव” का आगाज जल्द किए जाने का ऐलान किया। “कलरव” के अंतर्गत देश के जाने-माने कलाकार अपनी कलाकारी का जलवा ग्रेटर नोएडा में बिखेरेंगे। उन्होंने कहा कि ये आयोजन कोरोना महामारी के चलते आई नेगेटिविटी को खत्म करने की कोशिश है। सीईओ ने कहा कि ग्रेटर नोएडा से शुरू हुई ‘प्रतिध्वनि’ और ‘कलरव’ की गूंज देशभर में गूंजेगी। उन्होंने सभी ग्रेटर नोएडा वासियों से इन कार्यक्रमों से जुड़ने की अपील की। इस दौरान शारदा विश्वविद्यालय के छात्रों के बैंड ने देश भक्ति व बॉलीवुड गीत -संगीत से जुड़ी कई मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। छात्रा साक्षी ने- इंतहा हो गई… हिमांशु तिवारी ने- ए वतन तेरे लिए… अदिति शर्मा ने- माही वे… अथर्व ने -तेरे बिना… रित्विक ने जीना- जीना… गीत प्रस्तुत किए। नाइजीरियाई छात्र किंग की ड्रम पर दी गई प्रस्तुति को भी खूब सराहा गया। इसके अलावा छात्रा अदिति सचदेवा, संकल्प, हर्ष, आर्यांश, स्पंदन ने अपनी प्रस्तुति दी। एंकरिंग सुभ्रित अवस्थी ने किया। इस दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप डुली, शारदा विश्वविद्यालय के प्रो. चांसलर वाई के गुप्ता, प्राधिकरण के डीजीएम सीके त्रिपाठी, ओएसडी अर्चना द्विवेदी, ग्रेटर नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र चौधरी, एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी समेत बड़ी संख्या में ग्रेटर नोएडा के निवासी मौजूद रहे।