अपराधउत्तर प्रदेशराज्य
लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा का सोना, कॉफी मशीन में छिपाकर लाया था 3 किलो गोल्ड
लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो लोगों के पास से कस्टम की टीम ने करीब ढाई करोड़ रुपये का सोना पकड़ा है। दुबई और शारजाह से यह सोना लाया गया था।
कॉफी मशीन के बायलर हिस्से में कंसील करके 3.497 किलोग्राम सोना दुबई से एयर इंडिया के विमान आइएक्स-194 से लाया गया था। स्कैनिंग के दौरान कस्टम की टीम को शक हुआ। कस्टम ने कॉफी मशीन को खुलवाया और उसके अंदर से दो सोने के बिस्कुट बरामद किए गए।
वहीं शारजाह से इंडिगो के विमान से आए एक यात्री के पास से 554 ग्राम सोना बरामद हुआ। सोने को पेस्ट बनाकर उसे शरीर के आंतरिक हिस्से में छिपाकर लाया गया था। इस तरह 4.05 किलोग्राम भारत का 2.55 करोड़ रुपये का सोना पकड़ा गया।