
गाजियाबाद। बीती रात गोकशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान चार गोकशों को पकड़ा है। गोकशों ने खुद को घिरा हुआ देख पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में दो गोकश घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि थाना निवाडी पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़ हुई। थाना निवाड़ी से गोकशी में वांछित चार घायल गोकशों को गिरफ्तार किया है और मौके से एक अभियुक्त फरार है। निवाडी पुलिस अपराध रोकथाम के लिए एमपी सिखैडा सारा रोड पर गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान गोकशी करने की फिराक में होंडा सिटी कार में मौजूद पांच गोकशों की घेराबंदी की गई। घिरता देख इन अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। फायरिंग में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए। दो अन्य गिरफ्तार तथा अन्य एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया। पकड़े गए बदमाशों में अरुण पुत्र, सादाब पुत्र, जमील, शावेज और फरार बदमाश का नाम रिजवान है। पुलिस ने गोकशी की घटना के बाद मामला दर्ज कर लिया है। गोकशों ने अपना अपराध कबूल लिया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।”