अपराधदिल्ली/एनसीआरनोएडा

मोबाइल फोन चोरी करके साइबर जालसाजों को बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, कब्जे से भारी मात्रा में चोरी के मोबाइल फोन बरामद

नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर-126 पुलिस ने मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों से मोबाइल फोन चोरी करके साइबर जालसाजों को बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के दो सदस्यों राहुल कश्यप पुत्र अशोक कश्यप निवासी मकान नंबर 360 सरस्वती विहार थाना लोनी जिला गाजियाबाद, सुनील पुत्र जगरूप सिंह वर्तमान निवासी मकान नंबर एफ-388 बुद्ध नगर नसबन्दी कॉलोनी थाना लोनी जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश मूल निवासी ग्राम अखवेलपुर थाना कमालगंज जिला फतेहगढ़ उत्तर प्रदेश को थाना क्षेत्र के हाजीपुर अंडरपास के पास से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने लगभग 15 लाख रुपये के चोरी के 53 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। उपरोक्त मोबाइल फोनों का प्रयोग ऑनलाईन/साईबर ठगी जैसे अपराध कारित करने में किया जाता है। अभियुक्त शातिर किस्म के चोर है।अभियुक्त राहुल कश्यप व सुनील कुमार वर्तमान में एक साथ नसबन्दी कॉलोनी, लोनी, गाजियाबाद में अपने एक अन्य साथी अमजद के साथ रह रहे थे। अभियुक्तो ने बताया कि ये दोनों अपने अन्य साथी अमजद के साथ मिलकर मोबाइल चोरी की घटनायें करते है। अभियुक्तों ने पूछताछ में यह भी बताया कि ये तीनों लोग दिल्ली एनसीआर में मार्किटों, बाजारों, भीड-भाड वाले इलाकों, मेट्रो स्टेशनों व डीटीसी बसों में मोबाइल चोरी/लूट की घटनायें करते है। तीनों अभियुक्त चोरी/लूटे गये मोबाइल फोनों को खालिद नाम के व्यक्ति जो मेवात, हरियाणा में रहता है तथा आरिफ नाम के व्यक्ति जो लोनी, गाजियाबाद में रहता है। प्रत्येक मोबाइल को 5-7 हजार रूपये में बेच देते है जिनका इस्तेमाल साइबर अपराध कारित करने में किया जाता है। ज्यादा मोबाइल चोरी करने पर इन्हें काफी अच्छी रकम मिलती है। एक दिन में एक अभियुक्त 7-8 मोबाइल फोन की चोरी/लूट करता है।जब काफी संख्या में मोबाइल फोन इकट्ठा हो जाते है तो ये तीनों अभियुक्त चोरी/लूटे गये मोबाइल फोनों को बेचने के लिये मेवात, हरियाणा और लोनी, गाजियाबाद ले जाते है। मेवात और लोनी से मोबाइल फोन साइबर ठगी के अपराध कारित करने हेतु झारखंड और नेपाल सप्लाई किये जाते है।अभियुक्त राहुल कश्यप व सुनील कुमार द्वारा पूछताछ में बताये गये अपने साथी अमजद व मोबाइल फोन खरीदने वाले आरिफ व खालिद के बारे में जानकारी की जा रही है जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा। दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध दिल्ली के विभिन्न थानों में चोरी/लूट व अन्य घटनाओं के आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है। जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights