जेएसआर स्केटर पार्क बेंक्ड स्केटिंग ट्रैक पर एफआरएस नेशनल ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2023 का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा । 21, 22 अक्टूबर 2023 को गाजियाबाद के चिपायना में बने जेएसआर स्केटर पार्क बेंक्ड स्केटिंग ट्रैक पर एफआरएस नेशनल ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2023 का आयोजन हुआ ग्रेनो रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के स्केटिंग कोच अनुज रावल ने बताया कि इस चैंपियनशिप का आयोजन एफआरएस फेडरेशन ऑफ रोलर स्पोर्ट्स की तरफ से अंडर 6 आयु वर्ग से लेकर उच्चतम 16 आयु वर्ग तक बालक व् बालिका वर्ग में 300 व् 500 मीटर स्पीड रेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया |
इस चैंपियनशिप में अलग अलग राज्य व् शहर से 400 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया इसमें ग्रेनो स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के 14 खिलाड़ियों ने भाग लिया था ग्रेनो के खिलाड़ियों ने 300 और 500 मीटर में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 7 गोल्ड 6 सिल्वर और 4 ब्रोंज मेडल जीतकर अपने जिले व् माता पिता का नाम रोशन किया और कोच अनुज रावल ने बताया की ग्रेनो के खिलाड़ी रोजाना दो घंटे स्केटिंग का अभ्यास करते है
खिलाड़ियों के मेडल जीतने पर माता पिता में ख़ुशी की लहर है ग्रेनो रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आकाश रावल ने बढ़ाई दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं
खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है
1) अक्षिता सिंह
गोल्ड मैडल
300 और 500 मीटर रेस
अंडर 6 अडजस्टेबल स्केट
2) तरस्वी सिंह
गोल्ड मैडल 300 मीटर रेस
सिल्वर मैडल 500 मीटर रेस
अंडर 8 अडजस्टेबल स्केट
3) रोहन कुजूर
सिल्वर मैडल
500 मीटर रेस
अंडर 10 अडजस्टेबल स्केट
4) आकर्शिका यादव
गोल्ड मैडल
300 और 500 मीटर रेस
अंडर 6 क्वाड स्केट
5) भार्गवी
सिल्वर मैडल
300 और 500 मीटर रेस
अंडर 6 क्वाड स्केट
6) अक्षित चौधरी
सिल्वर मैडल
300 मीटर रेस
अंडर 10 क्वाड स्केट
7) पुलकित परासर
ब्रोंज मैडल
300 मीटर रेस
अंडर 14 क्वाड स्केट
8) गरिमा शर्मा
ब्रोंज मैडल
300 और 500 मीटर रेस
अंडर 14 क्वाड स्केट
9) अगस्त्य
सिल्वर मैडल
300 मीटर रेस
ब्रोंज मैडल 500 मीटर रेस
10) अभिजीत रॉय
गोल्ड मैडल
300 और 500 मीटर रेस
अंडर 16 फैंसी इनलाइन स्केट