दिल्ली/एनसीआरनोएडा
गौतमबुद्ध नगर से सपा ने फिर बदला प्रत्याशी, अखिलेश की मौजूदगी में इस नाम पर लगी अंतिम मुहर
नोएडा: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं में असंतोष और नाराजगी के बीच एक बार फिर से गौतमबुद्ध नगर सीट पर अपना प्रत्याशी बदल दिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में महेंद्र नागर के नाम पर अंतिम मुहर लगाई है। इस सीट से अब डॉ. महेंद्र नागर ही सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। आप को बता दें कि इस सीट पर पहले ही महेंद्र नागर को ही पार्टी ने उम्मीदवार बनाया था लेकिन बाद में उनकी जगह पर राहुल अवाना को प्रत्याशी घोषित कर दिया था।
बता दें कि दूसरे चरण में यूपी की गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर व बुलंदशहर समेत आठ सीटों के साथ 12 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।