जन्मदिन पार्टी में दोस्तों ने पहले मनाया जश्न, फिर हुई चाकूबारी, एक युवक घायल- एफआईआर दर्ज
गोरखपुर जिले के गुलरिहा इलाके के मोगलहा में जन्मदिन पार्टी में मंगलवार दोपहर युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। घायल का मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
जानकारी के मुताबिक, मोगलहा गांव में अमन गुप्ता के घर पर जन्मदिन पार्टी थी। अमन का दोस्त धनंजय चौहान (25) भी पार्टी में शामिल हुआ था।
बताया जा रहा है कि पार्टी में आए यशराज चौहान से बहस हो गई। जिसके बाद उसने चाकू से हमला कर दिया। धनंजय को मामूली चोट आई थी। पुलिस ने यशराज चौहान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
नदी में डूबने से युवक की मौत
गोला के सरयू तट पर गया युवक नदी में डूब गया। गोताखोर की मदद से शव निकाला गया। जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर 19 निवासी 35 वर्षीय बबलू गौड़ मंगलवार शाम मां के लिए पूजन सामग्री खरीदने के लिए निकला था। बताया जा रहा है कि किसी कारण से नदी में गिर गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई।