लेनदेन के विवाद में लोहे की रॉड से पीट- पीटकर की दोस्त की हत्या
गाजियाबाद। लोनी कोतवाली क्षेत्र के अशोक विहार में बुधवार रात को लेनदेन के विवाद में लोहे की रॉड से पीटकर दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, बुधवार की आधी रात एक बजे सूचना प्राप्त हुई की कोतवाली लोनी के अशोक विहार में एक व्यक्ति ने लोहे की रॉड से वार कर दूसरे व्यक्ति की हत्या कर दी।
लोनी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो जानकारी हुई मोहम्मद फारूक ने दोस्त शौकीन की हत्या कर दी है। मौके पर ही मोहम्मद फारूक को पकड़ लिया गया। फोरेंसिक टीम को साक्ष्य एकत्र करने के लिए बुलाया गया। स्वजन को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सहायक पुलिस आयुक्त लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। स्वजन की शिकायत पर हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।