जेवर टोल प्लाजा पर किया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, जेवर टोल प्लाजा पर जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड द्वारा एक सहचिकित्सा जागरूकता शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। शिविर का उद्घाटन एसीपी जेवर रुद्र कुमार सिंह और रिटायर्ड कर्नल संदीप शर्मा के द्वारा किया गया। चिकित्सा शिविर में कैलाश अस्पताल जेवर और नोएडा आई केयर अस्पताल के डॉ ए पी सिंह ईएनटी विशेषज्ञ,डॉ सुभाष राणा नेत्र विशेषज्ञ, डॉ विलपाल गुप्ता डेंटल सर्जन और महेश शर्मा कैलाश अस्पताल के समन्वयक के द्वारा विभिन्न जांच की गई। नोएडा आई केयर अस्पताल के डॉ ललित शर्मा नेत्र शल्य चिकित्सक एवं उनके स्टाफ द्वारा आंखों की जांच की गई।शिविर में 60 व्यक्तियों को निशुल्क चश्मे वितरित किए गए। शिविर में कुल 260 व्यक्तियों की जाँच की गई। शिविर की व्यवस्था बनाने में यमुना एक्सप्रेसवे के पदाधिकारी जेके शर्मा प्रबंधक जेवर टोल प्लाजा, डॉ अभिषेक गौर ट्रॉमा सेंटर प्रभारी और विशन शर्मा प्रशासन प्रभारी का सहयोग रहा। शिविर में शामिल होने वाले अन्य अधिकारियों में एसीपी ट्रैफिक सौरभ कुमार, एसएचओ जेवर मनोज कुमार सिंह, टोल प्लाजा जेवर चौकी इंचार्ज एसआई यशपाल शर्मा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर दुष्यंत राणा, एआरटीओ विपिन कुमार और पीटीओ राजेश मोहन शामिल रहे।