नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले अन्तर्राजीय गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार
नोएडा संवाददाता, साइबर हेल्पलाईन मुख्यालय सेक्टर 108 व थाना फेस वन पुलिस ने भोले भाले लोगो को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार अभियुक्तों अमित कुमार पुत्र कृष्णपाल निवासी एन 42 सेक्टर 25 नोएडा मूलनिवासी ग्राम आदमपुर थाना दोगट जिला बागपत, दिव्य कुमार पुत्र रामकुमार निवासी मकान नंबर 128 गली नंबर 22 न्यू अशोक नगर दिल्ली, मेहुल दीप पुत्र प्रदीप कुमार निवासी ई-291 गली नंबर 7 जगजीत नगर शास्त्री पार्क तीसरा पुस्ता दिल्ली, लव द्वेदी पुत्र राकरण द्वेदी निवासी ग्राम निठारी नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर मूलनिवासी स्टेशन रोड छावनी बाँदा को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने एक लेपटॉप,चार वॉकी-टॉकी फोन, एक स्मार्ट फोन, एक की-पैड फोन, तीन हार्ड डिस्क और एक डेबिट कार्ड बरामद किया है। यह गैंग साईन डॉट कॉम वेबसाईट से नौकरी के इच्छुक व्यक्तियों का डाटा खरीदकर उनको कॉल करके नौकरी डॉट कॉम से बताकर पहले तो रजिस्ट्रेशन चार्ज के नाम पर रूपये ले लेते थे। उसके बाद मल्टीनेशनल कम्पनियों से बताकर इन्टरव्यू आदि के नाम पर रुपये फर्जी खातों में डलवा लेते थे तथा बाद में फोन बन्द कर लेते थे जॉच के दौरान चार अभियुक्तगण को जी-13 सेक्टर 6 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण द्वारा साईन डॉट कॉम पर नौकरी के लिये किये गये आवेदनो का डाटा खरीदकर उन्हे नौकरी दिलाने के लिये कॉल करते है। अपने आपको नौकरी डॉट कॉम व मल्टीनेशनल कम्पनी से बताकर स्वंय ही उनका रजिस्ट्रेशन करा लेते थे। और जॉब देने के नाम पर फर्जी खुलवाये गये खातों में पैसे लेते थे, परन्तु किसी को कोई नौकरी नही देते थे। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।