कमालगंज। कस्बा के निकटवर्ती गांव में स्थित विद्युत उपकेंद्र में लगे ट्रांसफार्मर से चोरों ने करीब 2500 लीटर तेल चोरी कर लिया। सोमवार सुबह उपकेंद्र पर पहुंचे अवर अभियंता को चोरी की जानकारी हुई। जेई ने टीम के साथ थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने पूछताछ के लिए एसएसओ को हिरासत में लिया।कस्बा के निकटवर्ती गांव महरूपुर राबी में स्थित विद्युत उपकेंद्र के यार्ड में 10 एमवीए का एक ट्रांसफार्मर लगा है। रविवार रात चोरों ने उपकेंद्र में घुसकर ट्रांसफार्मर से भारी मात्रा मे तेल चोरी कर लिया।सोमवार सुबह अवर अभियंता रंगलाल पाल ने विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर यार्ड में लगे ट्रांसफार्मर को देखा तो उसमें लगी घड़ी से पता चला कि तेल नहीं है। इस पर उन्हें मामले की जानकारी हुई। कर्मचारियों ने आशंका जताई कि चोरों ने ड्रम लदे वाहन को उपकेंद्र के बाहर खड़ा किया होगा। पाइप को ट्रांसफार्मर में लगाकर तेल निकाला गया है। घटनास्थल पर पाइप घसीटे जाने के निशान मिले हैं।
जेई रंगलाल ने घटना के संबंध में एसएसओ निकुंज से पूछताछ की तो उन्होंने जानकारी से इनकार कर दिया। जेई ने बताया कि शनिवार को उपकेंद्र के यार्ड की साफ-सफाई कराई गई थी। तब ट्रांसफार्मर चेक किया था, उसमें तेल था, लेकिन सोमवार को देखा तो करीब 12 ड्रम तेल कम हुआ है।
शाम करीब चार बजे एसडीओ रामप्रवेश, अवर अभियंता रंगलाल पाल ने कर्मचारियों के साथ थाने पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक ने जांच करने के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही। पुलिस ने उपकेंद्र पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पूछताछ के लिए एसएसओ को हिरासत में लिया है। पुलिस घटना में विभागीय कर्मचारियों के संलिप्त होने की आशंका जता रही है।
खुदागंज, कैंटाह व कोहरापुर फीडर की आपूर्ति रहेगी ठप
कमालगंज। तेल चोरी होने के बाद से सोमवार सुबह करीब 11 बजे से ट्रांसफार्मर से जुड़े तीन फीडरों की बिजली ठप हो गई है। खुदागंज, कैंटाह व कोहरापुर फीडर से जुड़े एक सैकड़ा से अधिक गांव में मंगलवार शाम तक आपूर्ति बहाल होने की संभावना है। अवर अभियंता ने बताया कि मंगलवार को तेल आने पर ही ट्रांसफार्मर तैयार किया जाएगा। शाम तक बिजली चालू करने का प्रयास किया जाएगा।