अपराधदिल्ली/एनसीआरनोएडा

गोदाम से हाउस कीपिंग का समान चोरी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार

नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर-58 पुलिस ने गोदाम से हाउस कीपिंग का समान चोरी करने वाले चार अभियुक्तों सन्तोष पुत्र राम सागर निवासी ग्राम राजापुर थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर बिहार हालपता महेन्द्र सिंह का मकान न्यू अशोक नगर थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली, राजेश कुमार पुत्र दीनबन्धू तिवारी निवासी नरैना थाना बौसी जिला बांका बिहार हाल पता अदिती सैल्स कार्पोरेशन बी-38 सैक्टर 59 नोएडा, जाकिर पुत्र मौहम्मद इदरीस निवासी पुरे थाना घरपुरा जिला बेगूसराय बिहार हाल पता अदिती सैल्स कार्पोरेशन बी-38 सैक्टर 59 नोएडा, मुकेश कुमार पुत्र दीनबन्धू तिवारी निवासी नरैना थाना बौसी जिला बांका बिहार हाल पता अदिती सैल्स कार्पोरेशन बी-38 सेक्टर 59 नोएडा को एचसीएल कम्पनी के पास सेक्टर-60 से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने दो पेटी डाबर हैण्डवॉश,दो पेटी डाबर रूप फ्रेश्नर,एक पेटी डाबर यरिनल क्यूब,दो पैकेट 40 किलोग्राम काला गारबेज बैग,दो चाकू और घटना मे प्रयुक्त एक छोटा थ्री व्हीलर नंबर डीएल1एनसीआर 0387 बरामद किया है।अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर हैं।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights