लुहारली टोल पर मारपीट करने वाले पाँच टोलकर्मी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना दादरी पुलिस ने लुहारली टोल पर मारपीट करने वाले पाँच अभियुक्त/टोलकर्मी सोनू पुत्र हरिशचन्द निवासी कस्बा व थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर, गौरव पुत्र दिनेश निवासी अकपुर थाना सासनी जिला हाथरस,सुग्रीव पुत्र राजेन्द्र निवासी पल्टेपुखा थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज, मुकेश कुमार पुत्र मोरमुकुट शर्मा निवासी ग्राम वेदी थाना महावन जनपद मथुरा,पवन कुमार पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी सिकन्दरपुर थाना सुरीर जिला मथुरा को लुहारली टोल प्लाजा दादरी से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों द्वारा टोल प्लाजा से निकलने वाले बलेनो कार सवार युवकों के साथ टोल देने को लेकर मारपीट की गयी थी। जिसमें कार सवार युवक अनस पुत्र जाकिर निवासी ग्राम तिलमंडपा थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर घायल हो गया था। थाना दादरी पुलिस द्वारा रात्रि में ही उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।