फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वाले पाँच अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से पाँच छोटे हाथी सहित 17 नंबर प्लेट बरामद
नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर 63 पुलिस ने एसजेएम अस्पताल के पास छिजारसी से पाँच अभियुक्तों दीपू पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम नगला रति थाना करहल जिला मैनपुरी हाल पता सुन्दर का मकान चोटपुर कालोनी थाना सेक्टर 63 गौतमबुद्धनगर, इकरार पुत्र सलीम निवासी ग्राम नगलारति थाना करहल जिला मैनपुरी हाल पता राहुल यादव का मकान चोटपुर कालोनी थाना सेक्टर 63 गौतमबुद्धनगर, जाबिर पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम नगलारति थाना करहल जिला मैनपुरी हाल पता राहुल यादव का मकान चोटपुर कालोनी थाना सेक्टर 63 गौतमबुद्धनगर, ईसाक पुत्र सलीम निवासी ग्राम नगलारति थाना करहल जिला मैनपुरी हाल पता राहुल यादव का मकान चोटपुर कालोनी थाना सेक्टर 63 गौतमबुद्धनगर, नीरज कुमार पुत्र प्रेम चन्द्र निवासी छोटी शाखन थाना देवबंद जिला सहारनपुर हाल पता वसुन्धरा सेक्टर 2 सी मकान नंबर 493 थाना इन्द्रापुरम जनपद गाजियाबाद को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने पाँच छोटे हाथी फर्जी नंबर प्लेट लगे हुए, चार नोएन्ट्री परमिशन और 17 फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है।अभियुक्तगण फर्जी नंबर प्लेट लगाकर व फर्जी पास लगाकर दिल्ली मे एन्ट्री करते थे अगर इन गाड़ियों का कोई चालान होता था तो इन वाहनों के वास्तविक मालिक के पास चालान जाते थे व इन वाहनो से एक्सीडेंट होता था जो इन वाहनों के वास्तविक मालिक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत होता था।अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।