दुल्हनों और बरातियों को पीटने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

मथुरा। थाना रिफाइनरी पुलिस ने दुल्हनों और बरातियों को पीटने वाले पांच आरोपियों को बुधवार दोपहर में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग है। पुलिस ने चार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया। जबकि नाबालिग को न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया। यहां से उसे सुधार गृह भेजा गया।
पुलिस ने पांच दिन में 15 हमलावरों को गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है। रिफाइनरी थाना प्रभारी निरीक्षक सोनू कुमार ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि दुल्हनों और बरातियों को पीटने वाले नामजद आरोपी टाउनशिप स्थित कांशीराम कट के पास भागने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए हमलावरों के नाम गांव गौशाला निवासी उदयवीर उर्फ ऊदल, अमित, गांव करनावल निवासी अजय, शिशुपाल है।
इसके अलावा गांव करनावल का एक हमलारोपी नाबालिग है। बताया कि इससे पूर्व पुलिस 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब बरातियों से मारपीट का जो वीडियो है उसमें से अज्ञात हमलावरों की पहचान की जा रही है। पुलिस की एक टीम इस कार्य में पहले से ही जुटी हुई थी। पुलिस ने कुछ अज्ञात हमलावरों की पहचान भी कर ली है। इनकी गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस दबिश देने में जुट गई है।