उत्तराखंड। उत्तराखंड राज्य में आज मंगलवार से विधानसभा के सत्र की शुरुआत हो चुकी है, यह सत्र 31 मार्च तक चलेगा। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के सत्र में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड विधानसभा पहुंचे।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष की CM धामी से मुलाकात :
तो वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड विधानसभा जाने से पहले आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने आज मुख्यमंत्री आवास पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण
विधानसभा में आज लेखानुदान पेश किया जाएगा :
इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड विधानसभा पहुंचे के बाद कहा कि, “विधानसभा में आज लेखानुदान पेश किया जाएगा और विधानसभा सत्र का आज पहला दिन है तो मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं और हम सब मिलकर प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।”
बता दें कि, विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र का आगाज होगा। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वित्तीय वर्ष 2022-23 का लेखानुदान सदन पटल पर रखेंगे। इसी के एक दिन पहले यानी सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई थी, जिसमें एक दिन का एजेंडा तय किया गया। इस दौरान बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक खजान दास, बसपा विधानमंडल दल के नेता मोहम्मद शहजाद मौजूद रहे, जबकि नेता प्रतिपक्ष का चयन न होने से कांग्रेस कार्यमंत्रणा में शामिल नहीं हुई।
विधानसभा अध्यक्ष के रूप में पहली बार सदन को संचालित करना उनके लिए गौरवपूर्ण क्षण है। प्रदेश के विकास व जनहित में उठाए गए मुद्दों पर सदन में सकारात्मक चर्चा होगी। सत्ता पक्ष व विपक्ष के सभी सदस्यों को साथ लेकर समान अवसर प्रदान किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूड़ी
आज फिर से कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में एजेंडा तय होगा :
इसके अलावा इस बैठक में यह भी तय किया गया कि, मंगलवार को फिर से कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में एजेंडा तय किया जाएगा। इस अवसर पर विधानसभा के सचिव मुकेश सिंघल, विधायी के प्रमुख सचिव हीरा सिंह बोनाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।