अमेरिका में वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के पास गोलीबारी, दो लोगों की मौत; पांच घायल
अमेरिका के वर्जीनिया में गोलीबारी की घटना सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के पास सात लोगों को गोली मार दी गई, जिनमें से दो की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने बताया कि वर्जीनिया के रिचमंड में एक पार्क में गोलीबारी से दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. पुलिस ने एक संदिग्ध और एक 19 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
पुलिस चीफ रिक एडवर्ड्स ने कहा कि घटना के बाद संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं रिचमंड पब्लिक स्कूल के अधिकारी मैथ्यू स्टैनली ने बताया कि फायरिंग रिचमंड के मोनरो पार्क में हुगुएनोट हाई स्कूल के स्नातक समारोह के बाद हुई. पार्क थिएटर से सड़क के पार वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के परिसर में है. उन्होंने बताया कि तीन अधिकारी समारोह में सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए थे.
गोलियों की आवाज सुनकर कार से टकराया
पुलिस चीफ ने बताया कि सुरक्षा अधिकारियों ने गोलियों की आवाज सुनकर घटना की जानकारी रेडियो पर प्रसारित की और ट्रैफिक ड्यूटी पर काम कर रहे अन्य अधिकारियों को भी सूचित किया. एडवर्ड्स ने कहा कि इस गोलीबारी में सात लोग घायल हो गए थे, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक शख्स गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर एक कार से टकरा गया था.
हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा: मेयर
वहीं रिचमंड के मेयर लेवर एम. स्टैनली ने कहा कि हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा. स्टैनली ने कहा कि हाई स्कूल के ग्रेजुएशन समारोह को रद्द कर दिया गया है. बता दें कि स्कूल की वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार को अल्ट्रिया थिएटर में तीन स्कूलों के लिए स्नातक समारोह निर्धारित किया गया था.
हमारे बच्चों को गोली मारी
वहीं रिचमंड पब्लिक स्कूल के जेसन कामरस ने बताया कि जब गोलीबारी हुई तब तक ग्रेजुएशन समारोह खत्म हो गया था. छात्र अपने परिवार के साथ तस्वीरें ले रहे थे. कामरस ने दुख जताते हुए कहा कि मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं लोगों को गोली मारते देखकर थक गया हूं. हमारे बच्चों को गोली मार दी गई है.