दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में मंगलवार तड़के एक कूड़े के गोदाम में आग लग गई। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दमकल की 10 गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया। दमकल अधिकारी बीएस चौहान के मुताबिक इस आगजनी में किसी प्रकार की हताहत नहीं हुई।
वहीं दूसरी तरफ अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि यह आग कैसे लगी। हालांकि अधिकारी का कहना है कि वह इस आगजनी के कारणों का पता लगा रहे हैं।