देहरादून। सीएम फ्लीट में शामिल फायर ब्रिगेड की गाड़ी में सोमवार को आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि, फायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मियों की सूझबूझ से आग को समय रहते बुझा लिया गया।
सोमवार को सचिवालय के बाहर सीएम फ्लीट की फ़ायर बिग्रेड की गाड़ी में अचानक धुआं उठने लगा। जिसे देखते ही फ़ायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मी सतर्क हो गए। जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाई। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट की वजह से गाड़ी में आग लगने की घटना हुई है।