लखनऊ के होटल लेवाना में लगी आग, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई चार; घायलों का इलाज जारी
लखनऊ. राजधानी लखनऊ (Lucknow) के होटल लेवाना में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई. इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 9 घायल लोगों का इलाज सिविल अस्पताल के बर्न यूनिट में चल रहा है. कई लोगों के होटल के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. होटल में आग से इलाके में हड़कंप मच गया. लखनऊ के खुर्रम नगर के रहने वाले बॉबी उर्फ अमन गाजी और चिया का शव होटल के कमरे से मिला है. इससे पहले मृतकों में लखनऊ के गुरनूर आनंद और साहिबा कौर की पहचान हुई थी.
यह होटल शहर के वीआईपी इलाके हजरतगंज में स्थित है. होटल के बाहर एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि अंदर अभी भी 20 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है. फायर ब्रिगेड की 15-20 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी.
बताया जा रहा है कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. दमकल की टीमें आग पर काबू पाने की कोशिशों में लगी हैं. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.