केरल में सरकारी दवा गोदाम में लगी आग, एक दमकलकर्मी की मौत; राज्य सरकार ने दिए जांच के आदेश
तिरुवनंतपुरम। दवाओं के एक सरकारी गोदाम में लगी आग को बुझाने की कोशिश में मंगलवार तड़के 32 वर्षीय दमकलकर्मी की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रंजीत के रूप में हुई और वह राज्य अग्नि एवं बचाव सेवाओं की चक्का इकाई में तैनात था। अधिकारी के अनुसार, यह हादसा तब हुआ, जब आग की चपेट में आई इमारत का एक हिस्सा दमकलकर्मी पर गिर गया। घटना के वक्त दमकलकर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटा था।
राज्य सरकार ने इस घटना की जांच का आदेश दिया और कहा कि पूरे राज्य में केरल चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड (केएमएससीएल) के तहत सभी दवा गोदामों में सुरक्षा ऑडिट किया जाएगा। किंफ्रा औद्योगिक पार्क में दवा का यह गोदाम केएमएससीएल के स्वामित्व वाला था और सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे तक यह जलकर खाक हो गया।
कई नेताओं ने ड्यूटी के दौरान युवा दमकलकर्मी की मौत पर शोक जताया। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, सामान्य शिक्षा एवं श्रम मंत्री वी सिवानकुट्टी और विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने घटना पर दुख जताया।