एक हफ्ते से दहशत में थे लोग, आखिरकार वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया विशालकाय मगरमच्छ
उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र अंतर्गत आवास विकास के तालाब में कई वर्षों से रहने वाले मगरमच्छ को आज वन विभाग की टीम ने 3 घंटे रेस्क्यू करने के बाद पकड़ लिया है। वहीं वन विभाग की टीम पकड़े गए मगरमच्छ को अपने साथ ले गयी है तो दूसरी ओर मगरमच्छ को पकड़े जाने के बाद क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली। फिलहाल मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद क्षेत्रीय लोगों में खुशी का माहौल है।
लोग अपने बच्चों को लेकर पलायन तक के लिए मजबूर थे
बता दें कि आवास विकास के तालाब में पिछले कई वर्षों से एक मगरमच्छ रह रहा था। पिछले दिनों भारी बरसात के चलते मगरमच्छ अचानक आवासीय इलाके में आ गया और गलियों में घूमता रहा जिसकी तस्वीरें गली में लगी एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। गली में घूमते मगरमच्छ को देखे जाने के बाद इलाके में दहशत का माहौल था और लोग अपने बच्चों को लेकर पलायन तक के लिए मजबूर थे।
3 घंटे रेस्क्यू के बाद वन विभाग ने मगरमच्छ को पकड़ा
वहीं क्षेत्रीय लोगों द्वारा मगरमच्छ की जानकारी वन विभाग को दी गई थी जिसके बाद पिछले 1 हफ्ते से लगातार वन विभाग की टीम मगरमच्छ को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई थी। वहीँ आज सुबह 3 घंटे रेस्क्यू किए जाने के बाद वन विभाग ने मगरमच्छ को पकड़ लिया है और उसे अपने साथ ले गयीं है।