खाने के दौरान हुआ झगड़ा, एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल

नमक को लेकर हुए विवाद ने ली जान, आरोपी की हालत भी गंभीर
दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के अमर कॉलोनी स्थित श्रीनिवासपुरी में बुधवार रात मामूली बात पर हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। नमक को लेकर हुए विवाद में एक मजदूर ने अपने साथी पर कांच की बोतल से हमला कर दिया। आत्मरक्षा में दूसरे ने भी पलटवार किया। दोनों गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां 30 वर्षीय राकेश की मौत हो गई। आरोपी लालजी की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी और मृतक एक ही गांव — उत्तर प्रदेश के उन्नाव के सफीपुर स्थित इंधानी-मऊ — के रहने वाले थे और निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रहे थे। घटनास्थल से एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए गए हैं। आरोपी लालजी की हालत में सुधार के बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा।