माचिस और चम्मच बनाने की फैक्टरी में लगी भीषण आग
शामली जनपद में सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों मे माचिस और लकड़ी की चम्मच बनाने वाली फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीयों की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सकी। इसके लिए अन्य चार जनपदों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई। वहीं घटना की जानकारी होने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेशा राणा मौके पर पहुंचे।
आग पर काबू पाने के लिए बुलानी पड़ी 4 जिलों की फायर ब्रिगेड
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में आज आग का तांडव देखने को मिला। सोमवार सुबह आठ बजे औद्योगिक क्षेत्र में माचिस व लकड़ी की चम्मच बनाने वाली फैक्ट्री के गोदाम में अचानक आग लग गई, जिसमें फैक्ट्री में रखा करोड़ों का सामान जलकर स्वाहा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के हाथ-पांव फूल गए। वहीं इस आग पर काबू पाने के लिए एक नहीं बल्कि चार जिलों की फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा। वहीं पुलिस आग लगने के कारण का पता लगा रही है।
आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला
आपको बता दें कि पूरा मामला शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र के कंडेला स्थित इंडस्ट्रियल एरिया का है। जहां आईआईए के अध्यक्ष अनुज गर्ग की माचिस और लकड़ी के चम्मच बनाने की फैक्ट्री है। सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से अचानक धुआं निकलता देख गार्ड घबरा गया और उसने तुरंत मामले की सूचना फैक्ट्री मालिक को दी। जब फैक्ट्री मालिक ने मौके पर पहुंचकर देखा तो पैरो तले जमीन खिसक गई। वहीं तुरंत घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी।
तीन करोड़ का सामान जलकर खाख
जहां सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था, जिससे शामली के अलावा मुजफ्फनगर, सहारनपुर और बागपत से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ी। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं फैक्ट्री मालिक अनुज गर्ग ने आग लगने से करीब तीन करोड़ का नुकसान होना बताया है। उधर, फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने पर कैबिनेट मंत्री सुरेश राण, एसडीएम कैराना निकिता शर्मा मौके पर पहुंची। पुलिस भी आग लगने के कारण का पता लगाने में जुट गई है।