बेखौफ अपराधियों ने युवक के सिर में गोली मारकर उतारा मौत के घाट  - न्यूज़ इंडिया 9
अपराध

बेखौफ अपराधियों ने युवक के सिर में गोली मारकर उतारा मौत के घाट 

पटना। अपराधियों के हौसले आए दिन इतने बुलंद हो रहे है, कि यह अपराधी न तो दिन देख रहे है, और न ही रात, जब इनका जो मकसद हो रहा है, यह उसे तुरंत अंजाम दे रहे है। अब इन बेखौफ अपराधियों ने एक युवक के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक जमीन पर गिर पड़ा और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना बाढ़ अनुमंडल के ढेलवा गोसाई गांव की है। युवक की पहचान बिहारी बीघा निवासी रविंद्र सिंह के पुत्र दीपक कुमार (21) के रूप में हुई है।

एनएमसीएच पहुंचते ही हो गई मौत 
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि दीपक कुमार नाम के युवक को अपराधियों ने गोली मार दी। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही बाढ़ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि तब तक परिजन भी घटनास्थल पर पहुँच चुके थे। परिजनों ने आनन फानन में दीपक को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने दीपक का प्राथमिक इलाज किया और फिर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच रेफर कर दिया। एनएमसीएच पहुंचते ही डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस 
घटना के संबंध में बाढ़ एसपी राकेश कुमार ने बताया कि दीपक कुमार है ढेलवा गोसाई गांव में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल बरामद किया है। पुलिस और एफएसएल की टीम अब यह पता कर रही है कि यह पिस्टल अपराधी का है या मरने वाले का। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। एसपी राकेश कुमार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि मामला अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मामले का खुलासा हो जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights