पिता ने की 6 वर्षीय बच्ची की हत्या, जांच शुरू
बच्ची के चेहरे पर चोट और आंख के पास नील के निशान मिले
बड़ी बहन ने दिया बयान
पंचकूला। नजदीकी गांव टपरिया में एक 6 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक बच्ची का नाम सपना बताया गया है। घटना बुधवार रात की है, जब बच्ची की हालत बिगड़ने की बात सामने आई। सुबह पुलिस को मामले की सूचना मिली, जिसके बाद जांच शुरू हुई। बच्ची की मां रेणु ने बताया कि सपना की तबीयत खराब थी और कपड़ों पर उल्टी के निशान भी थे। लेकिन बच्ची के चेहरे पर चोट और आंख के पास नील के निशान मिलने से मामला संदिग्ध हो गया।
बच्ची की बड़ी बहन आरती (9) ने पुलिस को बताया कि पिता अनिल ने रात को आंगन में शॉल में लपेटकर सपना को फर्श पर गिराया था। बड़ी बहन ने घटना स्थल पर पुलिस को वह शॉल भी दिखाई जिसमें बच्ची को लपेटा गया था। बच्ची के शव की स्थिति काफी दर्दनाक थी। उसकी आंखें खुली हुई थीं। बच्ची की मां ने पुलिस को दिए बयान में संदेह जताया कि उसके पति अनिल ने बच्ची को मारा है। हालांकि, पूछताछ के दौरान रेणु के बयानों में कई बार बदलाव आया, जिससे मामले की गुत्थी और उलझ गई।
घटना के बाद से ही बच्ची का पिता अनिल फरार है। सुबह करीब 400 मीटर दूर से उसे घर की ओर झांकते हुए देखा गया, लेकिन परिवार के सदस्यों के देखने पर वह फिर भाग गया। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीन ऑफ क्राइम की टीम ने सुबह 10:30 बजे मौके पर पहुंचकर जांच की। रेणु और बड़ी बहन आरती को रायपुररानी थाना लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ जारी है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने बच्ची की मौत की गहराई से जांच और दोषियों को कड़ी सजा की मांग की है।