गाजियाबाददिल्ली/एनसीआर

कांग्रेस संगठन व भाजपा सरकार के प्रशासन द्वारा किसानों की अनदेखी पर किसानों ने लगाया दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर जाम

आज पूर्व निर्धारित काँग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए किसान सत्याग्रह आन्दोलन मंडोला लोनी गाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश के किसानों व भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने संयुक्त रूप से राहुल गांधी जी को ज्ञापन देकर अपनी मांगों से अवगत कराने व स्वागत की तैयारी कर रखी थी । भाजपा के स्थानीय नेताओं, काँग्रेस के स्थानीय नेताओं व जिला प्रशासन की मिलीभगत व भ्रमित सूचना के चलते पूरे देश की भारत जोड़ो यात्रा पहली बार (किसानों तक राहुल गांधी न मिलें या किसानों तक न पहुँच पायें) किसान सत्याग्रह आन्दोलन मंडोला लोनी गाज़ियाबाद पहुँचने से पहले डाइवर्ट करा दी गयी । जैसे ही इसकी जानकारी आन्दोलनरत किसानों को हुई तो किसानों ने रोष प्रकट करते हुए सड़क पर उतर कर दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर जाम लगा दिया । किसानों ने हाइवे बंद करके किसान विरोधी काँग्रेस और भाजपा के खिलाफ नारे लगाये और इस पूरे रूट डायवर्जन को काँग्रेस भाजपा की मिलीभगत बताया । किसानों ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों ने किसानों को ठगा है आज काँग्रेस व राहुल गांधी जी ने भी उनके साथ धोखा किया है । प्रशासन के तर्क को खारिज करते हुए किसानों ने कहा कि यदि किसानों के कारण उनकी सुरक्षा को खतरा है तो काँग्रेस और राहुल गांधी जी को ये “भारत जोड़ो यात्रा” का दिखावा बंद कर देना चाहिए । किसानों ने राहुल गांधी मुर्दाबाद, काँग्रेस मुर्दाबाद, भाजपा मुर्दाबाद, स्थानीय नेता व प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये । प्रशासन की तरफ से एसपी देहात, सीओ लोनी एसडीएम लोनी आदि अधिकारियों ने किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन किसानों ने हाइवे नही खोला । काँग्रेस की तरफ से पूनम पंडित, विनीत त्यागी, अजय राय व अन्य स्थानीय नेता सफाई देने पहुँचे लेकिन किसान राहुल गांधी जी से मिलने की माँग पर अड़े रहे । भारतीय किसान यूनियन टिकैत से प्रदेश अध्यक्ष मांगेराम त्यागी, एनसीआर अध्यक्ष प्रवीण मलिक, जिला उपाध्यक्ष टीनू चौधरी तहसील लोनी अध्यक्ष चेतन त्यागी व राकेश टिकैत जी के विशेष सहयोगी बिल्लू प्रधान जी ने मध्यस्थता करते हुए राकेश टिकैत जी से फोन पर वार्ता करके राहुल गांधी जी से जल्द मिलने के आश्वासन पर किसान माने और हाइवे पर से हटे खाली किया । किसान संयोजक मंडल सदस्य नीरज त्यागी, नवीन गुप्ता, महेंद्र त्यागी, अमित त्यागी, आर डी त्यागी, टेकचंद त्यागी, बॉबी त्यागी राकेश त्यागी आदि ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए कहा कि जल्द ही राकेश टिकैत जी से मिलकर आगे की रणनीति से अवगत कराया जाएगा । आज धरने पर सैकड़ों की संख्या में किसान, काँग्रेस कार्यकर्ता व भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights