जीएनआईओटी प्रबंधन अध्ययन संस्थान में पीजीडीएम बैच 2020-22 के छात्रों हेतु विदाई समारोह “प्रारब्ध” का आयोजन
जीएनआईओटी प्रबंधन अध्ययन संस्थान में पीजीडीएम २०२२ बैच के छात्रों के लिए विदाई समारोह “प्रारब्ध” का आयोजन किया गया।
समारोह का शुभारम्भ संस्थान के चेयरमैन राजेश गुप्ता, वाईस चेयरमैन गौरव गुप्ता, सीईओ स्वदेश सिंह एवं निदेशक डॉ अरुण कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया । स्वागत भाषण में निदेशक डॉ अरुण कुमार सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए कोरोना महामारी के कठिन समय में सभी के सहयोग हेतु धन्यवाद भी दिया। अपनी पढ़ाई पूरी कर जा रहे छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी निष्ठा और लगन से भारत के विकास मे अपना योगदान सुनिश्चित करें। संस्थान के चेयरमैन राजेश गुप्ता ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को आशीर्वाद दिया ।
जूनियर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी का मन मोह लिया । दो वर्ष के पाठ्यक्रम में सभी पायदान पर खरे उतरने वाले अंश शर्मा को मिस्टर जिम्स एवं सुमेधा श्रीवास्तव को मिस जिम्स का खिताब दिया गया इसी क्रम में प्रत्युष् पुंज को मिस्टर फेयरवेल तथा प्रियंका श्रीवास्तव को मिस फेयरवेल चुना गया ।
विदाई समारोह में संगीत का तड़का लगाते हुए आकाश चौहान एंड ग्रुप के बैंड ने लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया तथा सभी झूमकर नाचे ।
मंचासीन अतिथियों ने संस्थान की पत्रिका अद्यतन का विमोचन किया तथा कोविड काल में अपने कठिन परिश्रम से संस्थान को एक नई ऊँचाई पर ले जाने हेतु सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया ।
समारोह के अंत में डॉ रुचि रायत, डीन ओएसडब्लू ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया। इस अवसर पर संस्थान समूह के अन्य सभी निदेशक, विभागाध्यक्ष, डीन आदि उपस्थित रहे ।